Pakistan Aatanki Hamla: पेशावर पुलिस लाइन में हुए विस्फोट की साजिश का खुलासा पाकिस्तान के आतंकवाद-रोधी विभाग (सीटीडी) ने किया है। सीटीडी ने बताया कि जनवरी में पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में स्थित मस्जिद में हुए आतंकी हमले की घटना के पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के जमातुल अहरार समूह का हाथ है।
अहरार समूह ने रची थी इस घटना की साजिश (Pakistan Aatanki Hamla)
एक रिपोर्ट ने सीटीडी के हवाले से बताया कि पेशावर पुलिस लाइन्स विस्फोट की योजना अफगानिस्तान में रची गई थी, और टीटीपी के अहरार समूह ने इस घटना को अंजाम दिया था। ऐसे में ये सफा है की जो पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में 30 जनवरी को ज़ुहर की नमाज़ के दौरान एक मस्जिद में घातक विस्फोट हुआ था वो इस समूह की चाल थी।
हमले में कितनी हुई मौत
मस्जिद में हुए इस हमले में 84 लोग मारे गए थे। साथ ही, 235 अन्य लोग घायल हो गए थे। इनमें ज्यादातर पुलिस अधिकारी थे। सीटीडी पेशावर के अतिरिक्त आईजी शौकत अब्बास ने एक संवाददाता सम्मेलन किया था। जहां आईजी शौकत अब्बास ने कहा कि पेशावर विस्फोट के मास्टरमाइंड का पता लगा लिया गया है।
कौन था हमले का मास्टरमाइंड
आईजी ने कहा कि पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में हुए इस हमले का मास्टरमाइंड गफ्फार उर्फ सलमान था। वह भी आत्मघाती हमलावर “कारी” के संपर्क में था।
CTD अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सूत्रधार के नाम का भी पता लगा लिया है। लेकिन सुरक्षा मुद्दों के कारण उसका नाम नहीं बताया जा सकता है। आईजी शौकत अब्बास के मुताबिक, CTD ने इम्तियाज नाम के अन्य आतंकवादी को भी गिरफ्तार किया है।
आरोपियों को पकड़ने के लिए हुई थी इनामों की घोषणा
पेशावर सीटीडी ने पहले पेशावर की पुलिस लाइन में मस्जिद में खुद को उड़ाने वाले बम हमलावर और उसके मददगारों के बारे में जानकारी देने वाले को 10 मिलियन पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) इनाम देने की घोषणा की थी।