CAA और जामिया हिंसा को लेकर विपक्ष आज शाम राष्ट्रपति कोविंद से करेगा मुलाकात

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शनों और हिंसा के मामलों को लेकर विपक्षी दल आज शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के अनुसार विपक्षी दल CAA और जामिया हिंसा पर राष्ट्रपति को अवगत कराने के लिए मुलाकात करेंगे।

0
982

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शनों और हिंसा के मामलों को लेकर विपक्षी दल आज शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के अनुसार विपक्षी दल CAA और जामिया हिंसा पर राष्ट्रपति को अवगत कराने के लिए मुलाकात करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हिंसा का माहौल है। इस कानून के विरोध को लेकर रविवार को प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की चार बसों और पुलिस वाहनों में आग लगा दी। इस हिंसक झड़प में जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों, पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मी सहित करीब 60 लोग घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here