नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शनों और हिंसा के मामलों को लेकर विपक्षी दल आज शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के अनुसार विपक्षी दल CAA और जामिया हिंसा पर राष्ट्रपति को अवगत कराने के लिए मुलाकात करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हिंसा का माहौल है। इस कानून के विरोध को लेकर रविवार को प्रदर्शनकारियों ने डीटीसी की चार बसों और पुलिस वाहनों में आग लगा दी। इस हिंसक झड़प में जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों, पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मी सहित करीब 60 लोग घायल हो गए।