North Korea vs America: अमेरिका को आंख दिखा रहे तानाशाह किम जोंग, 7 दिन में 3 बार दागी मिसाइल

0
117
North Korea vs America: Dictator Kim Jong showing eye to America primenews
North Korea vs America: Dictator Kim Jong showing eye to America primenews

North Korea vs America: तानाशाह का राज्य उत्तर कोरिया रूस के बाद अब अमेरिका को आंख दिखा रहा है, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास के जवाब में एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर उत्तर कोरिया ने अमेरिका को चुनौती दे डाली है, इतना ही नहीं ये हरकत उत्तर कोरिया की ओर से एक हफ्ते में तीसरी बार की जा रही है ये एक मिसाइल टेस्ट के रूप में किया गया है, दक्षिण कोरिया की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

उत्तर कोरिया के अनुसार, लंबी दूरी की ये मिसाइल प्योंगयॉन्ग के सुनान इलाके से दागी गई, चार दिन पहले ही किम ने पनडुब्बी से दो मिसाइलों का परीक्षण किया था। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई सेना ने तीव्र क्षेत्रीय तनाव के बीच मिसाइल को जाते देखा है, एजेंसी ने ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के हवाले से कहा कि इस मिसाइल परीक्षण को कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट से पानी में दागा गया था।

तीनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है (North Korea vs America)

उत्तरी कोरिया की तरफ से मिल रही चुनौती को देखते हुए वॉशिंगटन और सियोल ने सहयोग बढ़ाया है, दोनों देशों ने कई बार संयुक्त रूप से सैन्य अभ्यास किया, पिछले कुछ महीनों में तीनों देशों के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है, इसी के तहत उत्तरी कोरिया लगातार कुछ न कुछ परीक्षण करता रहता है।

नॉर्थ कोरिया ने इन सैन्य अभ्यास की निंदा की है..

उत्तरी कोरिया का यह नया बल प्रदर्शन दक्षिण कोरिया और जापान के नेताओं के टोक्यो में मिलने से कुछ घंटे पहले आया था, प्योंगयांग के मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम उनके एजेंडे में शामिल थे, उत्तर कोरिया का कहना है कि इस तरह के युद्धाभ्यास आक्रमण का फुल ड्रेस रिहर्सल है।

इससे पहले रविवार और मंगलवार को भी दागी थीं मिसाइलें

दक्षिण कोरिया की सेना के मुताबिक, मंगलवार को उत्तर कोरिया ने अपने पहले प्रक्षेपण में दो छोटी दूरी पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं थीं, बता दे, ये पांच साल में सबसे बड़ी थीं। वहीं, रविवार को प्योंगयांग ने अमेरिका-दक्षिण कोरिया अभ्यास के स्पष्ट विरोध में एक पनडुब्बी से दो रणनीतिक क्रूज मिसाइलें दागीं थीं।

फ्रीडम शील्ड के नाम से मशहूर एक अभ्यास अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सोमवार से शुरू हुआ था और ये लगभग 10 दिनों तक चलेगा, मित्र राष्ट्रों ने कहा है कि फ़्रीडम शील्ड अभ्यास उत्तर कोरिया की दोगुनी आक्रामकता के कारण ‘बदलते सुरक्षा वातावरण’ पर केंद्रित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here