नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं। हिंसक प्रदर्शनों के चलते राजधानी में सुरक्षा के मद्देनजर मेट्रो सेवा बंद की गई थी, जिसे शुक्रवार को 9 बजे के बाद बहाल कर दिया गया है।
Security Update
Entry & exit gates at all stations have been opened.
Normal services have resumed in all stations.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 20, 2019
जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को सुरक्षा कारणों की वजह से 20 मेट्रो स्टेशन बंद किए गए थे। जिन स्टेशनों को बंद किया गया था, उनमें ब्लू लाइन, येलो लाइन, वायलेट लाइन और मजेंटा लाइन की मेट्रो स्टेशन शामिल थी।
Security Update
Entry & exit gates of Jamia Millia Islamia and Jasola Vihar Shaheen Bagh are closed. Trains will not be halting at these stations.
All other stations are open and services are normal.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 20, 2019
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने ट्वीट कर लिखा, ‘वायलेट लाइन मेट्रो पर जसोला विहार, शाहीन बाग और जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय मेट्रो बंद रहेंगे। बाकी सभी स्टोशन खोल दिए जाएंगे।’ बता दें कि जिन स्टोशनों को खोला गया है उनमें राजीव चौक, विश्वविद्यालय, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और लोक कल्याण मार्ग शामिल हैं।