नई दिल्ली: महाराष्ट्र में अजित पवार के समर्थन से भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बना ली, लेकिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। इसी बीच अजित पवार के बाद एनसीपी के विधायक दल के नए नेता बने जयंत पाटील ने 51 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। उनकी इस लिस्ट में अजित पवार का भी नाम है।
जयंत पाटील ने बताया कि विधायकों के समर्थन वाली इस लिस्ट में अजित पवार का नाम भी शामिल है। हालांकि, उनके हस्ताक्षर नहीं है, लेकिन उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की जा रही है। जयंत पाटील ने 51 विधायकों के हस्ताक्षर की चिट्ठी राजभवन को सौंप दी है।
ये भी पढ़ें– महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच NCP विधायक लापता, बेटे ने लिखवाई रिपोर्ट
सूत्रों के मुताबिक कोशिश की जा रही है कि अजित पवार को वापस बुला लिया जाए। शरद पवार और सुप्रिया सुले ने अजित पवार के भाई श्रीनिवास से बात की है। जयंत पाटील ने भी इस बात की जानकारी दी कि वे खुद अजित पवार से बात करने जा रहे हैं ताकि उन्हें मनाया जा सके।
बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार एनसीपी विधायक दल के नेता थे। उन्होंने बीजेपी को समर्थन देकर राज्य में बीजेपी की सरकार बनवा दी। शरद पवार ने इसे पार्टी की विचारधारा के खिलाफ बताया और अजित पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते उन्हें विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया गया। उनके बाद जयंत पाटील को विधायक दल का नेता बनाया गया।