नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ जवानों के पास राशन के पैसे नहीं होने की खबर को निराधार बताया है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने जुलाई महीने के लिए 2 लाख से अधिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को राशन भत्ते का भुगतान कर दिया है।
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गृह मंत्रालय की ओर से 12 जुलाई को राशन अलाउंस के तौर पर हर सीआरपीएफकर्मी को 22,144 एरियर दिया गया है। यह राशि 6 महीनों के अलाउंस के बराबर है। बयान में कहा गया है कि सितंबर महीने के आरएमए का भुगतान भी जल्द ही किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: पॉलीथिन कराओ जमा और जीतो हजारों का नकद इनाम
गृह मंत्रालय के मुताबिक यह रकम राशन मनी अलाउंस लेने वाले 2 लाख से ज्यादा जवानों को दी गई है। लिहाजा राशन मनी अलाउंस की रकम न मिलने की बात बेबुनियाद है। सीआरपीएफ जवानों के कल्याण के लिए समर्पित है।
बता दें कि ‘द टेलिग्राफ’ में छपी एक खबर के मुताबिक मोदी सरकार के पास सीआरपीएफ जवानों को भत्ता देने के लिए पैसे की कमी है। सीआरपीएफ को सैलरी में हर महीने 3,000 रुपये ‘राशन भत्ता’ दिया जाता है, लेकिन आतंरिक संचार माध्यमों के तहत यह सूचित कर दिया गया है कि इस बार सैलरी के साथ ‘राशन भत्ता’ नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें: बिहार में बाढ़: मरने वालों की संख्या 23 पहुंची, CM नीतीश कुमार बोले- क्या करें, कुदरत पर किसका काबू