दिल्ली। दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप मंगलवार को दिल्ली में है। हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने द्विपक्षीय वार्ता की। इस बीच मेलानिया ट्रंप दिल्ली दिल्ली के नानकपुरा के सर्वोदय सेकंड्री स्कूल पहुंची। यहां पर बच्चों ने मेलानिया ट्रंप का तिलक लगाकर और आरती उतारकर उनका स्वागत किया। मेलानिया ने बच्चों से मुलाकात की और हैप्पीनेस क्लास में हिस्सा लिया।
‘हैप्पीनेस क्लास’ में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि वह हैप्पीनेस पाठ्यक्रम से प्रेरित हैं। मेलानिया ने आगे कहा कि मेरा स्वागत करने के लिए आप सबका शुक्रिया, यह भारत की मेरी पहली यात्रा है। यहां के लोग गर्मजोशी से भरे हुए हैं और अच्छे हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि यह बेहद प्रेरणादायक हैं कि यहां के विद्यार्थी प्रकृति से स्वंय को जोड़ने वाली क्रियाओं के साथ अपने दिन की शुरुआत करते हैं।
Delhi: First Lady of the US, Melania Trump at Sarvodaya Co-Ed Senior Secondary School. https://t.co/2tiabmFrSg pic.twitter.com/7g6O9RRWPb
— ANI (@ANI) February 25, 2020
मेलानिया ने आगे कहा की उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों के समक्ष एक स्वस्थ, सकारात्मक उदाहरण पेश किया गया है।’
Delhi: First Lady of the US, Melania Trump arrives at Sarvodaya Co-Ed Senior Secondary School. She is visiting the school as part of her visit to the city today. pic.twitter.com/EnuVWjO7KB
— ANI (@ANI) February 25, 2020
स्कूल में अनेक स्थानों पर फूलों से रंगोली बनाई गई थी और स्कूल का बैंड उनके स्वागत के लिए तैयार था, इतना ही नहीं मेलानिया के स्वागत के लिए बच्चों ने पांरपरिक परिधान पहने थे। मेलानिया के स्कूल में आने पर उत्साहित बच्चों ने माला पहनाकर और उनके माथे पर टीका लगाकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान उन्हें फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया गया। इसके बाद वह स्कूल का भ्रमण करने और हैप्पीनेस क्लास में हिस्सा लेने के लिए बढ़ गईं। उनकी यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके स्वागत से पहले ट्वीट कर कहा था मेलानिया आज हमारे स्कूल में हैप्पीनेस क्लास में शामिल होंगी। हमारे शिक्षकों, छात्रों और दिल्लीवासियों के लिए खास दिन होगा। भारत सदियों से दुनिया को आध्यात्मिकता की शिक्षा देता आया है। मुझे खुशी है कि वह हमारे स्कूल से प्रसन्नता का संदेश ले कर जाएंगी।
.@FLOTUS will attend happiness class in our school today. Great day for our teachers, students and Delhiites. For centuries, India has taught spirituality to the world. Am happy that she will take back the msg of happiness from our school
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 25, 2020