बसपा सुप्रीमो मायावती ने महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी पर साधा निशाना, कही ये बात..

0
218
mayawati twitter
mayawati twitter

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व सीएम मायावती ने महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि देश में महंगाई से लोग परेशान हैं। प्रदेश की जनता में बेचैनी, हताशा और निराशा है। भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी असली राजनीतिक मुद्दा नहीं रहा। सरकारें भी इन मुद्दों को लेकर उदासीन दिखाई दे रही है।

 

महंगाई पर निशाना साधते हुए मायावती आगे कहती है की, देश में व्याप्त गरीबी व पिछड़ेपन के लाचार जीवन में महंगाई की मार तथा बेरोजगारी से त्रस्त मेहनतकश लोग हर दिन आटा, दाल-चावल व नमक-तेल आदि के महंगे दाम को लेकर सरकार को कोसते रहते हैं, किन्तु वह इसका जवाब देने व उपाय ढूंढने के बजाय ज्यादातर खामोश बनी रहती है।

 

उन्होंने आगे कहा कि अब आटा का दाम भी एक साल में काफी महंगा होकर लगभग 37 रुपए प्रति किलो तक पहुँच जाने से लोगों में बेचैनी, हताशा व निराशा है, तो ऐसे में सरकार को अपनी निश्चिन्तता व लापरवाही आदि त्यागकर, इसके समाधान के गंभीर उपाय में जी-जान से जुट जाना ही समय की सबसे बड़ी माँग।

 

बसपा सुप्रीमों मायावती ने आगे कहा कि भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में यहाँ वर्षों से व्याप्त विचलित करने वाली गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि अब असली राजनीतिक एवं चुनावी चिन्ता नहीं रही है, तब भी सभी सरकारों को इनके प्रति उदासीन बने रहकर देश की प्रगति व जनता की उन्नति में रोढ़ा बने रहना अनुचित व दुःखद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here