महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना ने व्हिप जारी कर शाम पांच बजे बैठक रखी है। ये बैठक उद्धव ठाकरे के निवास ‘वर्षा’ पर रखी गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु ने पार्टी के सभी विधायकों को पत्र लिखा है। पत्र में सभी विधायकों को शाम को होने वाली बैठक में शामिल होने के आदेश दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि अगर कोई विधायक नहीं आता है तो यह माना जाएगा कि उस विधायक ने स्वेच्छा से पार्टी छोड़ने का फ़ैसला लिया है।
Shiv Sena's Chief Whip, Sunil Prabhu issues a letter to all party MLAs, asking them to be present in an important meeting that will be held today evening. Letter states that if someone remains absent, it'll be considered that the said MLA has decided to quit the party voluntarily pic.twitter.com/9iQ9bKziiM
— ANI (@ANI) June 22, 2022
दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर बुलाए गए विधायकों के मामले में जवाब दिया है। उन्होंने कहा, सुनील प्रभु ने विधायकों की आज जो बैठक बुलाई है और उसके संबंध में जो आदेश जारी किया है वो क़ानूनी रूप से अमान्य है। इसके साथ ही उन्होंने शिवसेना विधायक भरत गोगावले को चीफ़ व्हिप नियुक्त कर दिया है।
शिवसेना विधिमंडळ मुख्य प्रतोद पदी शिवसेना आमदार श्री.भरत गोगावले यांची नियुक्ती करण्यात आली आहे. सबब, श्री.सुनील प्रभू यांनी आजच्या आमदारांच्या बैठकीबद्दल काढलेले आदेश कायदेशीरदृष्ट्या अवैध आहेत.
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 22, 2022