नई दिल्ली: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की तीन दिन की सरकार में डिप्टी सीएम बने अजित पवार बुधवार को मीडिया से मुखातिब हुए। यहां उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि वह एनसीपी में थे, एनसीपी में हैं और एनसीपी में ही रहेंगे।
अजित पवार ने कहा कि मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में था और हूं। क्या आपके पास मुझे पार्टी से निकालने की लिखित जानकारी है? मैं पार्टी में था और हूं। नई सरकार में मेरी भूमिका पार्टी तय करेगी। डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देने का फैसला मैंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद किया। इसके बाद मैंने अपने पार्टी नेताओं से बात की थी।
Ajit Pawar: I have already said that I was with NCP and I am with NCP. Have they expelled me? Have you heard or read this anywhere? I am still with NCP pic.twitter.com/LChXrfEPkI
— ANI (@ANI) November 27, 2019
बता दें कि अजित पवार बीते शनिवार को देवेंद्र फडणवीस की सरकार में डिप्टी सीएम बने थे। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की याचिका पर सुनवाई करते हुए बीजेपी को बुधवार शाम 5 बजे तक बहुमत साबित करने का आदेश दिया था। इस फैसले के कुछ समय बाद मंगलवार को ही अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया। इसके कुछ ही समय बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया।