शरद पवार बोले- अजित ने जो किया वह NCP की विचारधारा के खिलाफ, लिया जाएगा एक्शन

0
1121

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सियासी गेम पलटते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार के गुट ने बीजेपी को समर्थन दे दिया, जिसके बाद बीजेपी ने महाराष्ट्र में सरकार बना ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद की शपथ दिलाई। वहीं, अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण की। अब शिवसेना और एनसीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अजित पवार और बीजेपी पर निशाना साधा है।

सरकार गठन के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी ने सरकार बनाने का फैसला किया था। हमारे पास करीब 170 विधायकों का समर्थन था। सुबह अचानक अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने का पता चला।

ये भी पढ़ेंमहाराष्ट्र में किंग मेकर बने अजित पवार, फडणवीस की ताजपोशी कर खुद बन गए डिप्टी सीएम

आगे शरद पवार ने कहा कि अजित पवार ने खुद बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है। अजित का ये फैसला एनसीपी की विचारधारा के खिलाफ है। इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। कुछ विधायक बीजेपी के साथ गए हैं, उन्हें दलबदल कानून का पता नहीं है। शरद पवार ने कहा कि हमें जो एक्शन लेना होगा वो लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here