Madhya Pradesh: 55 यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिरी, अब तक 12 शव निकाले गए, रेस्क्यू जारी

0
138

सावन महीने के पहले सोमवार को मध्य प्रदेश से एक दुखद ख़बर सामने आई हैं. खरगोन और धार जिले की सीमा पर 55 यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिर गई. जिसके बाद 12 यात्रियों के शवों को अब तक बाहर निकाल लिया गया है. गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हादसे की सूचना पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं. बता दे कि बस इंदौर से महाराष्ट्र जा रही थी. सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. एसपी खरगोन धर्मवीर सिंह का कहना है कि 12 शव बाहर निकाल लिए गए हैं. जबकि एक दर्जन लोग जिंदा निकाल लिए गए हैं. रेस्क्यू में बचाए गए लोगों ने बताया कि बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे नदी में गिरकर पत्थरों पर जा गिरी. जिसके बाद उफनती नदी में पलट गई.

सीएम ने जताया दुख

प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है. सीएम का कहना है कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और राहत बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here