नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को ‘घुसपैठिए’ वाले बयान पर सोमवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ। भारतीय जनता पार्टी ने सदन में अधीर रंजन चौधरी से अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की।
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद में कहा कि अधीर रंजन चौधरी को अपने बयान पर बिना शर्त के तुरंत माफी मांगनी चाहिए। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी को उनकी तरफ से माफी मांगनी चाहिए।
Union Minister Pralhad Joshi in Lok Sabha: I condemn his (Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury) statement. President of Congress party ghuspethia hai. If Congress has any sense he should apologise. Otherwise, I will demand that Sonia Gandhi and Rahul Gandhi apologise on his behalf pic.twitter.com/yWkmjerH2K
— ANI (@ANI) December 2, 2019
अधीर रंजन से माफी मंगवाने की जिद पर अड़े प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लोगों ने लगातार दूसरी बार चुनकर भेजा है, ऐसे लोकप्रिय नेता को इन्होंने घुसपैठिया कहा है। इनका खुद का नेता घुसपैठिया है, कांग्रेस की अध्यक्ष घुसपैठिया हैं।
वहीं, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘ये हमारी लीडर सोनिया गांधी को घुसपैठिया कह रहे हैं, क्या कर रहे हो आप (BJP) लोग? अगर मेरा लीडर घुसपैठिया है तो आपका भी है।’
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता ने अधीर रंजन चौधरी ने अपने एक बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह गुजरात से दिल्ली आए हुए घुसपैठिए हैं।