पिछले 24 घंटे में 32,695 नए केस, लगभग हर रोज़ रिकॉर्ड मामले दर्ज

पिछले 24 घंटे में 32,695 नए मामले सामने आए हैं और 606 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,68,876 हो गई है।

0
1001
Coronavirus Update
Coronavirus Update: देश में पहली बार 3 लाख से ज्यादा मौत, एक्टिव केस 16.55 फीसदी

New Delhi: भारत में लगातार हर रोज कोविड 19 (Covid-19 New Cases) के केस का रिकॉर्ड टूट रहा है। पिछले 24 घंटे(Covid-19 New Cases) में अब तक के सबसे ज़्यादा 32,695 नए केस सामने आए हैं। वहीं एक दिन में 606 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश मे कोरोनावायरस के अब तक कुल पॉजिटिव मामले 9 लाख 68 हजार 876 हो चुकी है।

कोरोना को लेकर WHO की चेतावनी, आखिर ऐसा क्यों कहा ?

अगर देश में रिकवर होने वाले मरीजों की बात करें तो देश में अब तक ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 6 लाख 12, हजार 815 है। वहीं, इस वायरस से अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 63.25% चल रहा है।

बायोकॉन लाएगी कोरोना मरीजों के लिए दवा, ये होगी कीमत

लगातार बड़ रहे कोरोना के केस को देख नजर आ रहा है कि जल्द ही भारत में अब कोरोनवायरस के कुल मामले 10 लाख के करीब पहुंच जाएंगे। कोरोना संक्रमितों की संख्या (Covid-19 New Cases) के हिसाब से भारत अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।भारत से अधिक मामले अमेरिका (3,615,991), ब्राजील (1,970,909) में हैं। देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है।

World Youth Skills Day 2020 के मौके पर जानें पीएम मोदी की ये बड़ी बातें

वहीं बता दें कि भारत सरकार की ओर से बताया गया है कि देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या बढ़कर 63.24 फीसदी हो गई है। अब मरीजों के ठीक होने और मृत्यु का अनुपात  96.09 : 3.91 फीसदी है। देश में 15 जुलाई तक 1 करोड़ 27 लाख 39 हजार 490 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं, अकेले 15 जुलाई को 3 लाख 26 हजार 826 सैंपलों की जांच हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here