बैंकों में भीड़ न लगाएं महिलाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन : डिप्टी CM केपी मौर्य

0
1367

लखनऊ: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है। ऐसे में गरीब लोगों को खाने-पीने के सामान के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार ने गरीब महिलाओं के जनधन के बैंक खाते में पैसे डालने की घोषणा की थी। अब इस ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से महिलाओं से एक साथ बैंक में न जुटने की अपील की गई है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया,’ जनधन खाता धारक माताओं, बहनों आपके खाते में 500 रुपये तात्कालिक सहायता के रूप में सरकार द्वारा प्रेषित है। इसी प्रकार दो किस्त और प्राप्त होंगी, जोकि आप ही के खाते में रहेगा। पैसे वापस हो जाएंगे की अफवाह के कारण अनावश्यक बैंक में भीड़ ना लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।’

दरअसल, योगी सरकार ने ऐसा बैंकों में एक साथ भीड़ जुटने की आशंका के चलते किया है। यदि ऐसा होता है तो ज्यादा लोगों के एक साथ बैंक में जुटने की वजह से लॉकडाउन टूटेगा और इससे कोरोना का खतरा और ज्यादा बढ़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here