मुंबई। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। इससे बॉलीवुड भी काफी चिंतित हैं। कोरोना वायरस को लेकर बड़ी फिल्मों की डेट भी पोस्ट पोन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई सारे इवेंट्स भी कैंसिल करने पड़ रहे हैं। आम इंसान के साथ-साथ बड़े-बड़े सितारे भी इससे बचने के लिए कई सावधानियां बरत रहे हैं।
View this post on Instagram
Stay safe guys. Can’t stress this enough #WashYourHands #CoronaStopKaroNa
इसको लेकर बॉलीवूड एक्टर कार्तिक आर्यन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार्तिक आर्यन अपने फैंस को भूल भुलैया 2 की शूटिंग के समय का नजारा दिखा रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि सेट पर सभी ने कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहना हुआ है। वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन सभी से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं। इतना ही नहीं वो सभी से हैंड वाश करने की बात कह रहे हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि कार्तिय आर्यन कोरोना वायरस से काफी डरे हुए भी हैं। उन्होंने इससे पहले जाह्नवी के साथ अपने चेहरे को हाथ से ढ़ककर फोटो शेयर किया था। इतना ही नहीं इस महामारी के चलते कई बड़ी फिल्मों को पोस्टपोन कर दिया गया है. सबसे बड़ा उदाहरण तो रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी है जो अब 24 मार्च को रिलीज नहीं होगी।