गुरदासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को डेरा बाबा नानक साहिब (पंजाब) और गुरुद्वारा दरबार साहिब (पाकिस्तान) को जोड़ने वाले करतारपुर साहिब कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तानपुर लोधी के बेर साहिब के गुरुद्वारा में मत्था टेका।
बता दें कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व से पहले आज पाकिस्तान में स्थित करतारपुर कॉरिडोर का उद्धाटन किया जाएगा। पीएम मोदी डेरा बाबा नानक साहिब (पंजाब) में इसका उद्धाटन करेंगे। जबकि गुरुद्वारा दरबार साहिब (पाकिस्तान) में पीएम इमरान खान उद्घाटन करेंगे।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi pays obeisance at the Ber Sahib Gurudwara, in Sultanpur Lodhi. #KartarpurCorridor #Punjab pic.twitter.com/m5hT5HiYpe
— ANI (@ANI) November 9, 2019
करतारपुर कॉरिडोर का उद्धाटन करने के बाद पीएम मोदी आज करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के दर्शन के लिए जाने वाले पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस पहले जत्थे में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा अन्य कई प्रमुख नेता शामिल होंगे।
गौरतलब है कि करतारपुर कॉरिडोर के लिए पिछले साल भारत में 26 नवंबर को और पाकिस्तान में 28 नवंबर को शिलान्यास किया गया था। करतारपुर साहिब गुरुद्वारा सिखों के पवित्रतम स्थानों में से एक है। आखिरकार अब सिक्खों की करतारपुर साहिब के दर्शन की इच्छा पूरी होने जा रही है।