कर्नाटक में मिले कोरोना के 3 संदिग्ध, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

0
1174
Coronavirus Update
मौत के आंकड़ों ने तोड़े अबतक के सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में 6148 मरीजों ने गंवाई जान

नई दिल्ली: इन दिनों पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है। कोरोना के संदिग्ध मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। इसी कड़ी में कर्नाटक में तीन लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। इन तीनों को बीदर इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में एडमिट कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के इन तीन संदिग्ध मरीजों में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, जो नॉर्वे से आया है। वहीं, एक शख्स और उसका बेटा कतर से आया है, जिनमें कोरोना के लक्षण मिले हैं। तीनों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से बचने के लिए आज से ही बरतें ये सावधानियां, नहीं होगा कोई नुकसान

बता दें कि देशभर से अबतक कोरोना के 29 मामले सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से तीन ठीक होकर घर जा चुके हैं, वहीं अभी 26 मरीजों का अभी भी इलाज किया जा रहा है, जो देश के लिए चिंता का विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here