Joe Biden Health Update: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन एक बार फिर से कोरोना के चपेट में आ गए हैं। उनके फिर से कोरोना के चपेट में आने को लेकर डॉक्टरों ने इसे ‘रिबाउंड इन्फेक्शन’ करार दिया है।
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 21 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उस दौरान डॉक्टरों ने जानकारी देते हुए बताया था कि इस बीमारी के मामूली लक्षण दिखने के बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया था। हालांकि मंगलवार से लेकर शुक्रवार के बीच किए गए चार कोरोना टेस्ट में बाइडन की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
White House: Biden tests positive for COVID-19 again in rebound' case, has no reemergence of symptoms and will isolate, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2022
शनिवार को बाइडन ने दी थी जानकारी
जो बाइडन ने शनिवार को अपनी सेहत के बारे में जानकारी देते हुए बताया था (Joe Biden Health Update) कि उन्हें कोरोना के कोई लक्षण महसूस नहीं हो रहे थे, लेकिन उनके आसपास के लोगों की सेहत की सुरक्षा के लिए वो खुद को आइसोलेट करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के फिज़िशियन डॉक्टर ने कहा कि फिर से इलाज शुरू करने की कोई ज़रूरत नहीं है, लेकिन राष्ट्रपति को निगरानी में रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि बाइडन को इस बीमारी से उबारने के लिए पैक्सलोविड नामक एंटीवायरल दवाईयां दी जा रही हैं।
A quick update. pic.twitter.com/FgT1sGlZCY
— President Biden (@POTUS) July 30, 2022