रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में 16 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहे हैं। इस चरण में कुल 237 उम्मीदवार चुनावी मैदान हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से अपने मतदान का सही उपयोग करने और लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने की अपील की है।
पीएम मोदी ने अपील करते हुए ट्वीट में लिखा, झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पांचवें और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस महोत्सव में शामिल होकर रिकॉर्ड मतदान करें।
झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पांचवें और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस महोत्सव में शामिल होकर रिकॉर्ड मतदान करें।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2019
इन सीटों पर है वोटिंग
बता दें कि शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के पांचवे और अंतिम चरण में जिन 16 सीटों पर मतदान हो रहे हैं, उनमें शिकारीपाड़ा, दुमका, जरमुंडी, पौरैयाहाट, महगामा, गोड्डा, सारठ, जामा, जामताड़ा, नाला, महेशपुर, पाकुड़, बोरियो, राजमहल, बरहैट और लिट्टीपाड़ा शामिल हैं।