नई दिल्ली: झारखंड में चौथे चरण के चुनाव के लिए 15 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई थी। इस चरण की 15 सीटों पर 221 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 22 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
गौरतलब है, चौथे चरण की 15 सीटों पर सोमवार को वोटिंग हुई, 10 सीटों पर शाम 5 बजे मतदान हुआ, जबकि 5 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक ही मतदान हुआ।
चौथे चरण में कुल मतदान-
जानकारी के अनुसार, शाम 5 बजे तक कुल 62.46% मतदान हुआ। नक्सलियों की धमकी के बाद भी मतदाताओं में उत्साह देखा गया। धनबाद विधानसभा के 7 बूथ पर मोमबत्ती के प्रकाश में मतदान करवाना पड़ा। उल्लेखनीय है कि 2014 विधानसभा चुनाव में इन 15 सीटों पर 64.63% मतदान हुआ था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की थी।
PM मोदी ने की ये अपील-
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘झारखंड विधानसभा चुनाव में आज चौथे दौर के लिए मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपना वोट अवश्य डालें और लोकतंत्र के इस पावन पर्व के भागीदार बनें।’
झारखंड विधानसभा चुनाव में आज चौथे दौर के लिए मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपना वोट अवश्य डालें और लोकतंत्र के इस पावन पर्व के भागीदार बनें।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2019
इन सीटों पर हो रहे हैं मतदान
बता दें कि झारखंड की जिन 15 सीटों पर मतदान हो रहे हैं, उनमें मधुपुर, बगोदर, गिरिडीह, डुमरी, गांडे, बोकारो, धनबाद, झरिया, सिंदरी, निरसा, टुंडी, बाघमारा, जमुआ, देवघर और चंदनकियारी शामिल हैं। ये सभी सीटें 4 जिलों की हैं।