नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 13 सीटों पर आज यानी कि शनिवार की साम को मतदान संपन्न हो गया है। उल्लेखनीय है कि दोपहर तीन बजे तक हुई वोटिंग में 64.12 वोट पड़े। इस चरण में कुल 37,83,055 मतदाताओं ने वोट किए। लिहाजा 189 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है।
अधिकारियों के हवाले से खबर है कि कई इलाकों में हिंसा की घटनाएं हुईं। बता दें कि दोपहर एक बजे तक चतरा जिले में 46.21 फीसदी, गुमला में 27.49 फीसदी, लोहारदंगा में 48.72 फीसदी, लातेहार में 48.87 फीसदी, पलामू में 59.15 फीसदी और गढवा में 49.78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।
#JharkhandAssemblyPolls: Total voter turnout for the first phase of elections is 62.87% https://t.co/o74mnAHBxY
— ANI (@ANI) November 30, 2019
गुमला जिले के विष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र में नक्सली हमला-
Jharkhand: Naxals blow up a bridge in Bishnupur in Gumla district. No injuries reported. Deputy Commissioner Shashi Ranjan says voting not affected. #JharkhandElection2019
— ANI (@ANI) November 30, 2019
गौरतलब है कि शनिवार सुबह नक्सलियों ने गुमला जिले के विष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र में एक पुल को उड़ा दिया है। हालांकि, इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
गुमला के डिप्टी कमिश्रनर शशि रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हमले से मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा है। पुलिस ने इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है।