झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। बता दें कि इस चरण में 17 सीटों पर वोटिंग हो रही है। तीसरे चरण के तहत होने वाली 17 सीटों पर 309 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है। जानकारी के अनुसार, 309 प्रत्याशियों में 32 महिलाएं शामिल है।
दोपहर 1 बजे तक का मतदान –
झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में दोपहर 1 बजे तक 45.14% मतदान हुआ है।
45.14% voter turnout recorded till 1pm, in the third phase of polling in Jharkhand assembly elections
— ANI (@ANI) December 12, 2019
सुबह 9 बजे तक का मतदान-
सूबे की 17 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 12.89 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक सिल्ली और खिजरी सीट (करीब 16 फीसदी) पर मतदान हुआ, वहीं सबसे कम धनवर में (7.57 फीसदी) मतदान हुआ।
गौरतलब है कि तीसरे चरण में राज्य के 8 जिलों में मतदान हो रहा है। मालूम हो कि आज यानी कि गुरूवार से सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी। रांची, हटिया, कांके, रामगढ़ और बरकट्टा में मतदान शाम 5 बजे तक होगा। जबकि, अन्य 12 सीटों पर शाम 3 बजे तक वोटिंग होगी।
माना जा रहा है कि ये चरण बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ने वाली ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) के लिए काफी अहम है। दरअसल, आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो समेत पार्टी के कई कद्दावर नेताओं की किस्मत का फैसला इसी चरण में है।