श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर आतंकियों ने नगरोटा में सीआरपीएफ पोस्ट के पास फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग शुरू की। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। वहीं, इस गोलीबारी में सेना का एक जवान भी घायल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक आतंकी बड़े आत्मघाती हमले की फिराक में थे। आतंकी ट्रक में छिपकर कश्मीर में घुसने की कोशिश में थे। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। फिलहाल इलाके में सुक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
Mukesh Singh, IG Jammu: Around 5 am, police stopped a truck for checking, the militants hidden inside started shooting. One police personnel was also injured. There is a possibility of atleast 4 more terrorists hidden in the area. Area has been cordoned&search operation is on. https://t.co/kYwc41Sybi pic.twitter.com/PqNBBCKVFn
— ANI (@ANI) January 31, 2020
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई इस मुठभेड़ को देखते हुए आस-पास के इलाकों में आवाजाही को रोक दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने इलाके में 4 से ज्यादा आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई है। पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चला दिया गया है।