Indian Railway Update: कोहरे के चलते चार महीने तक रद्द रहेगी ट्रेनें, पढ़ें पूरी जानकारी

0
205
Effect Of Fog
indian railway_prime news

Indian Railway Update: ठंड (Cold) का सीजन शुरू हो चुका है और सर्दी के दिनों में कोहरे की समस्या बढ़ जाती है। जिससे आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। यात्रा करने में काफी समस्या होती है। वहीं, दूसरी तरफ इसका असर भारतीय रेलवे (Indian Railways) पर भी पड़ता है।

बता दे कि, हर साल कोहरे के दौरान ट्रेनों की गति धीमी हो जाती है। एहतियात के तौर पर रेलवे की कई ट्रेनों को कैंसिल (Cancel) कर देते है। इस बार भी कोहरे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसल करने और कई ट्रेनों के बदलान करने का फैसला किया है। ये फैसला ठंड (Cold) के कोहरे के चलते लिया गया है।

इस बात की जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने (CPRO) बताया कि कोहरे (Fog) के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए से 01 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

प्नभावित ट्रेनों की सूची 

-गाड़ी संख्या 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 3 दिसबर, 2022 से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।

– गाड़ी संख्या14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस 5 दिसंबर, 2022 से 02 मार्च, 2023 तक रद्द रहेगी।

– गाड़ी संख्या 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस 01 सितंबर, 22 से 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी।

– गाड़ी संख्या 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस 03 दिसंबर, 2022 से 02 मार्च,2023 तक रद्द रहेगी।

– गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 01 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।

– गाड़ी संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द रहेगी।

– गाड़ी संख्या. 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 02 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी।

– गाड़ी संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 04 सितंबर से 01 मार्च तक रद्द रहेगी।

-गाड़ी संख्या 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस- 01 दिसंबर से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी।

– गाड़ी संख्या 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस- 02 दिसंबर से 24.फरवरी तक रद्द रहेगी।

– गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here