साउथ अफ्रीका से टी20 में भिड़ेगा भारत, विश्व कप से पहले भारत की आखिरी सीरीज

0
284

आज से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। बता दें की अगले महीने अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंडिया की यह आखिरी इंटरनेशनल टी20 सीरीज है। वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनज़र टीम इंडिया इस सीरीज में अपने हर एक बेस्ट कॉम्बिनेशन को इस्तेमाल करना चाहेगी।

भारत को लगा झटका

सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को झटका लग गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने  के बाद भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पहुंच गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा दीपक हुड्डा और मोहम्मद शमी भी तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इन खिलाड़ियों को अब वर्ल्ड कप से पहले कोई इंटरनेशनल मैच खेलने का कोई मौका नही मिल पाएगा।

रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल करेगें ओपनिंग

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे विराट कोहली नंबर तीन और सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे। इस सीरीज में टीम इंडिया ऋषभ पंत को नंबर 5 पर खेलने का मौका दे सकती है। फिनिशर की भूमिका दिनेश कार्तिक के पास ही रहेगी।

भारत Vs दक्षिण अफ्रीका टी20 मुकाबला आज  शाम 7 बजे से तिरुअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। वहीं टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले किया जाएगा।

भारत  और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेन्ड्रिक्स, तेंबा बावुमा (कप्तान), रीली रोसो, एडन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे, कगीसो रबाडा और लुंगी नगिदी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here