चीन-नेपाल मामले पर राजनाथ सिंह ने CDS और सेना प्रमुखों के साथ की अहम बैठक

0
1043
Defence Minister Rajnath Singh
आज रक्षा मंत्री बताएंगे LAC पर कैसे हैं हालात ?

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से भारत, चीन और नेपाल के बीच हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ अहम बैठक की और हालातों की जानकारी ली।

राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई यह बैठक एक घंटे तक चली। इस दौरान रक्षा मंत्री ने हालातों की जानकारी ली। इसके साथ ही ये भी जाना कि चीनी सेना का भारतीय सेना किस तरह से जवाब दे रही है। बैठक में तय हुआ कि जो भी हालात पैदा हुए हैं, उन्हें बातचीत के जरिए सुलझाया जाएगा।

वहीं, भारतीय सेना इस वक्त जहां हैं, वहीं पर डटी रहेगी। इसी के साथ ही बैठक में ये भी कहा गया कि भारत में जो सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ है, वह बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा। वहीं, चीन जो लगातार अपनी सेना बढ़ा रहा है, उसको देखते हुए भारत भी अपनी सेना की तैनाती बढ़ाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here