Ind vs Ire Series: दूसरे मैच में भी बारिश बन सकती है विलेन, ये रहा मौसम का अपडेट

0
245

भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज जारी है. सीरीज का दूसरा मैच आज 28 जून को खेला जाना है. टीम इंडिया सीरीज़ में पहले ही 1-0 से बढ़त बनाकर आगे है. आज टीम इंडिया आयरलैंड का सूपड़ा साफ करना चाहेगी.

पहले में बारिश ने डाली थी बाधा

बता दे कि, पहले मैच में बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया था. मैच को 20 की जगह 12 ओवरों का किया गया था. दूसरे मैच में भी बारिश विलेन का काम कर सकती है. ऐसा ही अनुमान है कि डबलिन में फिर बारिश मज़ा किरकिरा कर सकती है.

डबलिन में होगी बारिश

Accuweather के अनुसार, डबलिन में आज लगातार बारिश की संभावना है. यहां 40 से 70 फीसदी तक बारिश होने का अनुमान है, इसमें अधिकतर वक्त वही है जब मैच खेला जाना है. डबलिन में वैसे ही मौसम 18 डिग्री तक रहता है, लेकिन बारिश अगर होती है तो ये तापमान 12 डिग्री तक भी जा सकता है.

ठंड से हुई दिक्कतें

वहीं, टीम इंडिया को पहले मैच में भी ठंड की वजह से काफी दिक्कत हुई थी. स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल Yazuvendra Chahal ने बताया था कि ठंड की वजह से वह बॉल स्पिन नहीं करवा पा रहे थे और तीन-तीन स्वेटर पहनकर मैच खेल रहे थे. ऐसे में अगर दूसरे टी-20 में भी यही हाल रहता है, तो मैच में काफी मुश्किल होगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here