IAF Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन हुआ शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई..

0
102

IAF Agniveer Recruitment 2023: भारतीय सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक ख़ुशी का खबर है। एयरफोर्स उनके लिए सरकारी नौकरी के छेत्र में सुनहरा मौका लेकर आया है। अगर आप 12वीं पास हैं तो आप अग्निवीर भर्ती के लिए 17 मार्च 2023 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा। 31 मार्च 2023 तक आप आवेदन कर सकते है।

उम्र क्या हो– वायुसेना भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जन्मतिथि 26 दिसंबर, 2002 से 26 जून, 2006 के बीच होनी चाहिए। बात करें अगर भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता की तो इसके लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 152.5 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की हाइट न्यूनतम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

योग्यता- एयरफोर्स भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की शुरुआत 20 मई, 2023 से होगी। इस भर्ती प्रक्रिया में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 12वीं में गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी के साथ 50 फीसदी अंक हासिल किया हो। उम्मीदवार के पास तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। वहीं अन्य विषयों के लिए किसी भी विषय से 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से नॉन-वोकेशनल विषयों के रूप में भौतिकी और गणित के साथ 2 साल का वोकेशन कोर्स किया हुआ होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया- अग्निवीर भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) आदि चरणों से गुजरने के बाद मेडिकल, दस्तावेज सत्यापन के बाद अंतिम चयन होगा।

IAF Agniveer Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथियां
• शुरुआती तारीख – 17 मार्च, 2023
• अंतिम तारीख – 31 मार्च, 2023 
• परीक्षा की तारीख- 25 मई, 2023

अग्निवीर एयरफोर्स के लिए ऐसे करना होगा आपको आवेदन

  1. सबसे पहले अभ्यर्थी www.agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
  2. इसके बाद अग्निवीर एयरफोर्स रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
  3. पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सब्मिट करें।
  4. अग्निवीर भर्ती के लिए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  5. अग्निवीर एयर फोर्स फॉर्म फाइनल सब्मिट करें।
  6. इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here