नई दिल्ली। हैदराबाद के काचीगुड़ा स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा हो गया। सोमवार सुबह दो ट्रेनें कोंगु एक्सप्रेस और मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) काचीगुड़ा स्टेशन पर आपस में भिड़ गई,जिसकी वजह से एक की मौत 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं। हालांकि, घायलों की अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है।
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र में सरकार गठन पर फंचा पेंच, शिवसेना के बाद राज्यपाल ने NCP को बुलाया
वहीं साउथ सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि सिग्नल सिस्टम में कुछ दिक्कत आने की वजह से लोकल ट्रेन का ट्रैक बदल गया और वह प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन से टकरा गई। ट्रेन की स्पीड धीमी होने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। वहीं जानकारी के मुताबिक, हादसे में एमएमटीएस के मोटरमैन (ड्राइवर) समेत रेल क्रू के 3 सदस्य घायल हो गए।
ये भी पढ़े: योगी कैबिनेट की बैठक में इन 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
इस घटना की वजह से काचीगुड़ा रेलवें ट्रैक पर यातायात प्रभावित हो गया है, जिसके बाद साउथ सेंट्रल रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया। वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस हादसे पर अफसोस जताया है और घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
Received the tragic news of the train accident in Hyderabad & immediate instructions have been given to the authorities for assistance & monitoring.
Railway administration is extending assistance & have made arrangements for the treatment of the injured at the accident site.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 11, 2019
यहां देखें वीडियो-