शिमला में एक जून को पुलिस मुख्यालय में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद 9 जून को दिल्ली में उस व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हो गई। इसके बाद से हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू समेत लगभग 30 पुलिस अधिकारियों ने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है और मुख्यालय को सील करके सैनिटाइज किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वनायरस के 8 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 429 हो गई है, इसमें 197 सक्रिय मामले हैं, 223 लोग ठीक हो चुके हैं और 5 लोगों की मौत हुई है।