दिल्ली-NCR में बेमौसम बारिश, काले बादलों से छाया अंधेरा, फिर हुआ ठंड का अहसास

0
1302
दिल्ली में बारिश

दिल्ली। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को तेज बारिश हो रही है। बारिश होने की वजह से मौसम ठंडा भी हो गया है। इस दौरान दिल्ली में शाम 4 बजे से ही अंधेरा छाने लगा है। वहीं, बारिश का असर विमानों पर भी देखने को मिला है। बता दें कि तेज बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में पानी भर गया है। कई जगहों पर ट्रैफिक जाम भी हो गया है।

आपको बता दें की मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली एनसीआर में 4 से 6 मार्च केबीच बारिश होने की संभावना जताई थी। मौसम विभाग ने कहा था कि 5 और 6 मार्च को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।Image result for दिल्ली NCR में बारिश

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान भी 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सफदरजंग में 4.2 एमएम बारिश हुई। वहीं पालम में 5.6 एमएम, लोदी रोड में 3.6 एमएम, रिज में 7.7 एमएम और आया नगर में 3 एमएम बारिश हो चुकी है।Image result for दिल्ली NCR में बारिश

आपको बता दें कि गुरुवार को राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here