Health: प्रेग्नेंसी के नाजुक दौर में ना करेंं इन चीजों का सेवन, पढ़े पूरी खबर

0
171
pregnancy Health

Health: प्रेग्नेंसी (Pregnancy) हर मां के लिए बहुत ही नाजुक दौर होता है। प्रेग्नेंसी (Pregnancy) में महिला को सिर्फ अपनी सेहत ही नहीं बल्कि गर्भ में पलने वाले बच्चे का भी ध्यान रखना होता है। गर्भ में पलने वाले बच्चे का विकास सही तरीके से हो सके इसके लिए मां को संतुलित भोजन (Balance Diet) करने की सलाह दी जाती है। प्रेगनेंसी (Pregnancy) में हार्मोनल बदलाव (Hormonal changes) के कारण महिला को बहुत अजीब-अजीब सी क्रेविंग्स (Cravings) भी हो सकती हैं। अगर आप प्रेग्नेंट हैं, तो इस दौरान कुछ चटपटा, मसालेदार और स्पाइसी खाने का भी मन होगा। ज्यादातर महिलाएं प्रेगनेंसी (Pregnancy) में फूड क्रेविंग को खत्म करने के लिए चाइनीज फूड आइटम (Chinese food item) का सेवन ज्यादा करती हैं।

प्रेग्नेंसी में अजीनोमोटो है हानिकारक 

चाइनीज फूड आइटम (Chinese food item) जीभ को बेशक स्वाद देते हों, लेकिन इसमें इस्तेमाल होने वाला अजीनोमोटो (Ajinomoto) (एम.एस.जी.) गर्भवती महिला (Pregnant ladies) और गर्भ में पलने वाले बच्चे को भी नुकसान पहुंचा सकता है। पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट (Public Health Specialist) स्वाति बाथवाल (Swati Bathwal) का कहना है कि, प्रेग्नेंसी में अजीनोमोटो (Ajinomoto) का सेवन करने से गर्भ में पलने वाले बच्चे के विकास में बाधा आ सकती है। अजीनोमोटो (Ajinomoto) में शरीर में पैंक्रियाज बढ़ाते हैं, जिससे भूख बढ़ती है और खाने की क्रेविंग ज्यादा होने लगती है।

स्वाति बाथवाल (Swati Bathwal) का कहना है कि अजीनोमोटो (Ajinomoto) का सेवन दिमागी विकास में बाधा डालता है। अगर कोई प्रेग्नेंट महिला (Pregnant lady) नियमित तौर पर अजीनोमोटो का सेवन करती है, तो इससे गर्भ में पलने वाले बच्चे का दिमाग संकुचित हो सकता है। प्रेगनेंसी में अजीनोमोटो (Ajinomoto) का सेवन करने से मां की याददाश्त भी कमजोर हो सकती है।

माइग्रेन की हो सकती  है समस्या 

प्रेगनेंसी में अधिक मात्रा में अजीनोमोटो (Ajinomoto) का सेवन करने से माइग्रेन (Migraine) की समस्या हो सकती है। माइग्रेन (Migraine) की समस्या एक बार होने के बाद ताउम्र आपको परेशान कर सकती है। स्वाति बाथवाल (Swati Bathwal) का कहना है कि, अजीनोमोटो (Ajinomoto) का सेवन करने से मस्तिष्क के सेल्स उत्तेजित होते हैं जिससे आपको अनिद्रा की समस्या हो सकती है। अगर कोई प्रेग्नेंट महिला देर तक जागती है, तो इससे गर्भ में पलने वाले बच्चे के विकास में बाधा आ सकती है।

एक्सपर्ट का कहना

एक्सपर्ट का कहना है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को अजीनोमोटो (Ajinomoto) का सेवन करने से बचना चाहिए। अजीनोमोटो (Ajinomoto) में मौजूद तत्व भोजन के पोषक तत्व अवशोषित करते हैं, जिससे गर्भ में पलने वाले बच्चे को विकास के लिए पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता है। अजीनोमोटो (Ajinomoto) को खाने से शरीर में सोडियम की मात्रा अधिक बढ़ जाती है। शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ने से हाई ब्लड प्रेशर और कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

अजीनोमोटो (Ajinomoto) का सेवन करने से धड़कन का तेज होना, सीने में दर्द होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं। दरअसल, अजीनोमोटो (Ajinomoto) का सेवन करने से हार्ट की मांसपेशियों में खिंचाव होने लगता है, जिससे सीने में दर्द की परेशानी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here