वाराणसी Varansi की चर्चित ज्ञानवापी मस्जिद Gyanvapi Masjid की पहले सर्वे के बाद दूसरी रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी गई. यह रिपोर्ट 12 पन्नों की है. जिसमें कमल, डमरू और त्रिशूल होने का दावा किया गया है. इससे पहले पहली रिपोर्ट में दीवारों में मूर्तियों और मंदिर के अवशेष मिलने की बात कही गई.
दूसरी रिपोर्ट में कई बड़े दावे
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरी सर्वे रिपोर्ट में शिवलिंग, फव्वारे का जिक्र है. इसके साथ ही मस्जिद के अंदर सनातन धर्म के कई प्रतीक चिन्ह जैसे- कमल, त्रिशूल, डमरू आदि मिलने का दावा किया गया. बेसमेंट की दीवार पर भी सनातन धर्म के चिन्ह मिलने की बात सर्वे रिपोर्ट में कही गई. इसके अलावा कोर्ट में एडवोक्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने वीडियोग्राफी की चिप भी कोर्ट में जमा कर दी है.
पहली रिपोर्ट में भी बड़े दावे
गुरुवार को पहले सर्वे की रिपोर्ट पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने 6 और 7 मई की रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी. सूत्रों के मुताबिक, इस सर्वे रिपोर्ट में खंडित मूर्तियां, देवताओं की कलाकृतियां, कमल की कलाकृति, शेषनाग की कलाकृति और नागफनी की आकृति आदि मिली है. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सिविल कोर्ट की सुनवाई पर रोक लगा दी. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए कहा.