Gold-Silver Price: चांदी की चमक ने सोने को भी पीछे छोड़ा, इतनी पहुंची कीमत

देश में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में आए जोरदार उछाल से भारतीय बाजार में चांदी की कीमत 61 हजार रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई।

0
1642
Gold-Silver Price

New Delhi: कोरोना के मामलों में आई तेजी की वजह से दुनियाभर में सोने की कीमतें बढ़ गई हैं। इसीलिए घरेलू बाजार में सोने की कीमतों (Gold-Silver Price) में रिकॉर्ड तेजी आई है। सोने के दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं और बाजार में इसके दाम अब 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छूने ही वाले हैं। दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमतों में 430 रुपये की तेजी आई है।

सोने-चांदी के दाम में आई तेजी, जानिए आज का भाव

लेकिन क्या आपने कभी सोचा था की एक दिन चांदी (Gold-Silver Price) भी इतनी महंगी हो जाएगी जी हां चांदी अब सोने का भी कान काटने लगी है। पिछले 3 दिन में चांदी की चमक ने सोने को भी पीछे छोड़ दिया है। 17 जुलाई से 22 जुलाई के बीच चार कारोबारी दिन में चांदी 8,298 रुपये की बड़ी छलांग लगाते हुए 60,000 रुपये किलो के पार पहुंच गई है। वहीं इस दौरान सोने की कीमतों में भी उछाल आया है, (Gold-Silver Price)  लेकिन चांदी की तुलना में यह बहुत कम है। सोना इस दौरान महज 1075 रुपये प्रति 10 ग्राम ही चढ़ सका।

पिछले सात वर्षों में चांदी की यह सबसे अधिक कीमत है। मार्च में चांदी के भाव में 80 फीसदी का उछाल आया है। वहीं साल 2020 में इसमें 30 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश में कारोबार में चल रही हाहाकार को देख चांदी की कीमतें ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई है।

421 रुपये उछाल के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने के दाम

अगर 10 जुलाई से सोना और चांदी की कीमती धातुओं की तुलना करें तो 21 जुलाई तक सोना जहां 120 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा तो वहीं चांदी ने 3875 रुपये प्रति किलोग्राम की छलांग लगाई। 10 जुलाई को सोना 49320 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि इस दिन चांदी 50975 रुपये किलो थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here