प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी कि 26 मार्च को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग को वैश्विक लड़ाई में बदलने की बात करेंगे. बता दें कि सऊदी अरब के सुलतान सलमान बिन अब्दुल अजीज अल साऊद जी-20 देशों के आपातकालीन शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. ये सम्मेलन गुरुवार को वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिए होगा. पीएम मोदी समेत दुनिया के अन्य शीर्ष नेता इसमें शामिल होंगे।
दरअसल, जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे सऊदी अरब ने बीते सप्ताह वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिए जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित करने का आह्वान किया था। सऊदी अरब ने जी-20 सम्मेलन का आह्वान ऐसे वक्त में किया है. जब वैश्विक संकट (कोरोना) से निपटने को लेकर जी-20 की बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में तेजी से कदम नहीं उठाए जाने को लेकर आलोचना हो रही है.
जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता सुलतान सलमान बिन अब्दुल अजीज अल साऊद करेंगे. जी-20 का ये सम्मेलन कोरोना वायरस महामारी और उसके मानवीय और आर्थिक प्रभाव से निपेटने को लेकर समन्वित उपायों पर विचार करेगा।
गौरतलब है कि इटली, स्पेन, जार्डन, सिंगापुर और स्विट्जरलैंड जैसे जी-20 में शामिल कोरोना वायरस से प्रभावित देशों के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे। संयुक्त राष्ट्र, विश्वबैंक, विश्व स्वास्थ्य संगठन, विश्व वपार संगठन, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन जैसे शीर्ष अंतरराष्ट्रीय संगठन भी इसमें शामिल होंगे।
बैठक में आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन), अफ्रीकी संघ, खाड़ी सहयोग परिषद और अफ्रीका के विकास के लिए नई भागीदारी (एनईपीएडी) जैसे क्षेत्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
जी-20 में भारत के अलावा, अर्जेन्टीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। जानकारी के अनुसार रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन भी इसमें हिस्सा लेंगे…