Flipkart की Big Billion Sale में IPhone पर मिल रही भारी छूट, जानें कैसे हुई थी इसकी शुरुआत

0
308

Big Billion Days Sale: साल 2014 में भारत की ई-कॉमर्स इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही थी। लोग ऑफलाइन से ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ जाने लगे थे। तभी 7 साल पुराने एक स्टार्टअप फ्लिपकार्ट के फाउंडर्स सचिन बंसल और बिनी बंसल ने एक बहुत बड़ा दांव लगाया। उनका टारगेट था भारत के लोगों के शॉपिंग एक्सपीरिएंस को पूरी तरह से बदल देना। दिवाली से पहले अक्टूबर 2014 को कुछ ऐसा होने वाला था जो भारत के लोगों को बिल्कुल अंदाज नही था, और उनके लिए एकदम नया था।

सचिन बंसल और बिनी बंसल ने 6 अक्टूबर 2014 की तारीख इसलिए चुनी थी क्योंकि जिस अपार्टमेंट से उन्होंने सबसे पहले फ्लिपकार्ट की शुरुआत की थी, उसका नंबर भी 610 था, यानी 6 तारीख और दसवा महीना। इस मेगा इवेंट को नाम दिया गया ‘बिग बिलियन डेज। इस सेल का प्रचार उन्होने 2-3 महीने पहले से स्टार्ट कर दिया था। इवेंट को सफल बनाने का सबसे ज्यादा दारोमदार उनकी टेक टीम पर था, क्योंकि कंपनी को इस दिन ट्रैफिक 25 गुना तक बढ़ने की उम्मीद थी।

ज्यादा ट्रैफिक के कारण वेबसाइट क्रैश न हो जाए और यूजर को एक बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिले, इसके लिए उन्होने 5000 से ज्यादा सर्वर डिप्लॉय किए गए। अखबार और टीवी पर बड़े-बड़े विज्ञापन दिए गए। कंपनी ने इस दिन के लिए 24 घंटे में 100 मिलियन डॉलर GMV का टारगेट रखा था।

आधे दिन में टारगेट पूरा

6 अक्टूबर 2014 को सुबह 8 बजे ‘बिग बिलियन डेज’ सेल लाइव हो गई। सेल में प्रोडक्ट की एक बड़े स्तर पर 80-90% तक का डिस्काउंट दिया गया। कई प्रोडक्ट को तो केवल 1 रुपए में सेल पर रखा गया। भारत के लोगों ने पहले कभी इस प्रकार का अनुभव नहीं किया था और फ्लिपकार्ट को लोगों का इतना बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला कि उसने 24 घंटे का जो टारगेट रखा था वो आधे से कम समय यानी 10 घंटे में ही पूरा कर लिया था।

आज से फिर शुरू हुई अमेजन-फ्लिपकार्ट की सेल

फ्लिपकार्ट और अमेजन की सेल 23 सितंबर की रात 12 बजे से सभी के लिए शुरू हो गई है। बता दें की इस ब्लॉकबस्टर सेल में स्मार्टफोन से लेकर कपड़े, होम एप्लायंसेज, गैजेट सहित प्रोडक्ट की एक लंबी रेंज पर भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है। हमेशा की तरह प्राइम मेंबर्स के लिए सेल एक दिन पहले यानी 22 तारीख से शुरू हो चुकी है।

फ्लिपकार्ट पर मिल रहा 85% तक का डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट अपनी इस धमाकेदार सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स और एसेसरीज पर 80% तक का डिस्काउंट दे रहा है। टीवी और एप्लायंसेज पर भी 80% तक का डिस्काउंट है। इसके अलावा फैशन, ब्यूटी, टॉय, स्पोर्ट और अन्य चीजों पर 60%-80% का डिस्काउंट ऑफर किया गया है। फूड एंड बेवरेज और किचन-डाइनिंग पर 85% तक डिस्काउंट दिया जा रहा है।

फ्लिपकार्ट पर APPLE की टॉप डील्स

APPLE iPhone 13 (128 GB)
स्पेशल प्राइस- ₹56,990
MRP- ₹69,900
डिस्काउंट- 18% off

APPLE iPhone 12 Mini (64 GB)
स्पेशल प्राइस-₹37,990
MRP- ₹59,900
डिस्काउंट- 36% off

APPLE iPhone 11 (128 GB)
स्पेशल प्राइस- ₹39,990
MRP- ₹48,900
डिस्काउंट- 18% off

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here