देश भर में CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन, UP में 5 प्रदर्शनकारियों की गई जान !

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में देश में उबाल देखा जा रहा है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आगजनी और हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें कि यूपी में शुक्रवार को जुमे की नमाज के कई जिलों में बवाल हुआ।

0
1096
Chief Secretary UP Govt.

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में देश में उबाल देखा जा रहा है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आगजनी और हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें कि यूपी में शुक्रवार को जुमे की नमाज के कई जिलों में बवाल हुआ।

मिली खबर के अनुसार, बिजनौर में विरोध प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से 2 युवकों की मौत हो गई है, वहीं 8 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इसके अलावा मेरठ में प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस चौकी को फूंक दिया। मालूम हो कि यूपी में लगातार दूसरे दिन बवाल जारी है।

गौरतलब है कि यूपी में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हुए प्रदर्शन में अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 5 लोग आज यानी कि शुक्रवार को ही मारे गए हैं। बिजनौर में 2 , लखनऊ, कानपुर, संभल और फिरोजाबाद में 1-1 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक की बीते रोज मौत हुई थी।

पुलिस द्वारा बल पूर्वक की गई कार्रवाई के बावजूद यूपी के बिजनौर, फिरोजाबाद, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बहराइच, मुजफ्फरनगर, कानपुर, उन्नाव, भदोही में उन्मादी भीड़ ने उग्र विरोध प्रदर्शन देखा गया।

कानपुर में भी पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया। आक्रोशित लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस लिए लाठी चार्ज की और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। कानपुर के ही बाबूपुरवा में हिंसक प्रदर्शन के दौरान 13 लोग घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here