Sports Desk: हरियाणा के हांसी में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ SC/ST एक्ट में केस दर्ज किया गया है। युवराज पर ये केस नेशनल अलायंस और (Controversy Over Yuvraj Singh) दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन की शिकायत पर दर्ज किया गया है। युवराज ने क्रिकेटर रोहित शर्मा से लाइव चैट में (Controversy Over Yuvraj Singh) चहल पर जातिसूचक टिप्पणी की थी। करीब 8 महीने पुराने मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर शिकायतकर्ता ने कोर्ट में याचिका लगाई थी।

शिकायतकर्ता रजत कलसन ने कहा कि युवराज सिंह के खिलाफ (Controversy Over Yuvraj Singh) केस दर्ज करने में पुलिस ने 8 महीने लगा दिए। कलसन ने पिछले साल 2 जून को पुलिस से इसकी शिकायत की थी। उस वक्त पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था। इसके बाद कलसन 11 जून को हिसार की SC/ST कोर्ट में याचिका लगाई। इस पर जज वेदपाल सिरोही ने पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए। इसके अलावा हांसी के तत्कालीन थाना प्रभारी और DSP के खिलाफ जांच के आदेश दिए।

ये भी पढ़े: INDvsENG: आधी टीम लौटी पवेलियन, भारत का स्कोर 127 रन पर 6 विकेट

युवराज में सोशल मीडिया पर मांगी थी माफी

युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल के खिलाफ जातिसूचक शब्द इस्तेमाल किए थे। वहीं, जब मामला बढ़ा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी। इसमें युवराज सिंह ने कहा था कि, ‘मैं हर व्यक्ति का सम्मान करता हूं। मैं अपने दोस्तों से बात कर रहा था और उस समय मेरी बात को गलत तरीके से लिया गया, जो गलत था।’ युवराज ने कहा था ‘एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि अनजाने में अगर मेरी बातों से किसी को दुख पहुंचा है तो मुझे इसका खेद है।’

ये भी पढ़े: भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा दूसरा दिन, अश्वीन ने झटके 5 विकेट, भारत को 249 रन की लीड

खेल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Sports News in Hindi  


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here