केरल: कोरोना वायरस की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन के बीच जम्मू-कश्मीर और केरल में रविवार को ईद मनाई जा रही है। ईद के इस पाक मौके पर जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने लोगों को मुबारकबाद दी है।
डीजीपी ने ईद की बधाई देते हुए उम्मीद जताते हुए कहा कि ये त्योहार जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ ही पुलिस, उनके परिवारों और शहीदों के परिवारों के लिए खुशियां लेकर आएगा। इसके साथ ही उन्होंने शांति और खुशहाली के साथ ईद मनाने की कामना की।
Jammu and Kashmir: Mosques in Srinagar remain closed for devotees on #EidUlFitr, amid COVID19 lockdown pic.twitter.com/LoNl4BTs5N
— ANI (@ANI) May 24, 2020
बता दें कि ईद लॉकडाउन के बीच मनाई जा रही है, ऐसे में सार्वजनिक आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। सिर्फ जरूरी चीजों और सेवाओं के लिए ही आने-जाने की अनुमति है। बाजार में सभी दुकानें भी बंद है।
केरल में भी आज ही मनाई जा रही है ईद
Kerala: People in Malapurram offer #EidUlFitr prayers at their homes as mosques remain closed for devotees, amid COVID19 lockdown. pic.twitter.com/zFm1oM0y9B
— ANI (@ANI) May 24, 2020
जम्मू-कश्मीर के साथ ही केरल में भी रविवार को ही ईद मनाई जा रही है। ईद के इस मौके पर मालापुरम में लोगों ने ईद की नमाज घर पर ही अदा की।