जम्मू-कश्मीर और केरल में आज मनाई जा रही है ईद-उल-फितर, लोगों ने घर पर अदा की नमाज

0
857

केरल: कोरोना वायरस की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन के बीच जम्मू-कश्मीर और केरल में रविवार को ईद मनाई जा रही है। ईद के इस पाक मौके पर जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने लोगों को मुबारकबाद दी है।

डीजीपी ने ईद की बधाई देते हुए उम्मीद जताते हुए कहा कि ये त्योहार जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ ही पुलिस, उनके परिवारों और शहीदों के परिवारों के लिए खुशियां लेकर आएगा। इसके साथ ही उन्होंने शांति और खुशहाली के साथ ईद मनाने की कामना की।

बता दें कि ईद लॉकडाउन के बीच मनाई जा रही है, ऐसे में सार्वजनिक आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। सिर्फ जरूरी चीजों और सेवाओं के लिए ही आने-जाने की अनुमति है। बाजार में सभी दुकानें भी बंद है।

केरल में भी आज ही मनाई जा रही है ईद


जम्मू-कश्मीर के साथ ही केरल में भी रविवार को ही ईद मनाई जा रही है। ईद के इस मौके पर मालापुरम में लोगों ने ईद की नमाज घर पर ही अदा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here