नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नागिरकता संसोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के मुद्दे पर भी बात करेंगे। इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच धार्मिक स्वतंत्रता पर भी बात होगी।
भारत दौरे से पहले अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत दौरे के दौरान डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ धार्मिक स्वंत्रता के मुद्दे पर भी बात करेंगे, जो अमेरिकी प्रशासन के लिए बहुत अहम है। वहीं, व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं और संस्थानों का बहुत सम्मान करता है।
Gujarat: Ahmedabad gets ready for visit of US President Donald J Trump on 24th February pic.twitter.com/qRmm2lEmgz
— ANI (@ANI) February 22, 2020
अधिकारी ने आगे कहा कि नागरिकता संसोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर पर भी दोनों बात करेंगे। ट्रंप मोदी के साथ बैठक में बताएंगे कि दुनिया यह सब देख रही है कि भारत अपनी लोकतांत्रिक मान्याताओं में आगे बढ़ रहा है। इस पर अधिकारी का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी के साथ बातचीत में साझा लोकतंत्र, व्यक्तिगत और सार्वजनिक स्वतंत्रता की भी बात करेंगे।