अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में हुई हिंसा, सीएए, कश्मीर समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसके बारे मे चर्चा नहीं की। उन्होंने यह भारत का अपना मसला बताया।
US Pres on being asked about terrorism emanating from Pak: We talked a lot about it today. I said I will do whatever I can do to help as my relationship with both gentlemen (PM Modi&Pak PM) is so good…Anything I can do to mediate/help, I’d do. They (Pak) are working on Kashmir pic.twitter.com/RtCkbeuAqZ
— ANI (@ANI) February 25, 2020
सीएए पर ट्रंप बताते हैं कि हमने धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में बात की है। पीएम मोदी ने कहा कि वह चाहते हैं कि लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता मिले, उन्होंने इस पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है। मैंने व्यक्तिगत हमलों के बारे में सुना लेकिन मैंने इसकी चर्चा नहीं की। यह भारत पर निर्भर है। ट्रंप ने कहा कि अगर आप पीछे मुड़कर देखें तो भारत ने धार्मिक स्वतंत्रता के लिए कड़ी मेहनत की है।
US President Donald Trump: I didn’t say anything about that (being mediator). Kashmir obviously is a big problem between India and Pakistan, they are going to work out their problem. They have been doing it for a long time. pic.twitter.com/QOZ2MD3TZL
— ANI (@ANI) February 25, 2020
डोनाल्ड ट्रंप ने कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से निपटने पर कहा कि रूस, सीरिया और ईरान को ऐसा करना चाहिए। ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि जितना मैंने किया उससे ज्यादा किसी ने किया है।
US President Donald Trump: We are being charged large amount of tariffs…I think you have to pay the highest tariff when you deal with India, Harley-Davidson has to pay tremendous tariffs when they send motorcycles here & when India sends to us, there is virtually no tariff. pic.twitter.com/mjw4RiJTPi
— ANI (@ANI) February 25, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका-तालिबान शांति समझौते पर कहा कि हम इसके काफी करीब हैं। वहीं, यह पूछे जाने पर कि क्या रूस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है, ट्रंप ने कहा कि खुफिया एजेंसियों ने मुझे कभी नहीं बताया।