नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय के लिए भारत दौरे पर आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए नई दिल्ली से अहमदाबाद में पूरी तैयारियां जोरो शोरों पर चल रही है। डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड भी भारत आ रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी और 25 फरवीर को भारत में ही रहेंगे।
Sources: Ivanka Trump to also be a part of the high-level delegation which will accompany US President Donald Trump to India. (file pic) pic.twitter.com/KYBU547RfO
— ANI (@ANI) February 21, 2020
डोनाल्ड ट्रंप और इवांका का ये दूसरा भारत दौरा होगा, इससे पहले भी दोनों एक ग्लोबल इवेंट में बतौर मुख्य अतिथि हैदराबाद आए थें। उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थें। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक रोबोट के साथ बातचीत भी की थी। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप, इवांका ट्रंप, जेरेड कुशनर, रॉबर्ट लाइथीज़र, रॉबर्ट ओब्रायन, स्टीव म्नूचिन, विल्बर रॉस, मिक म्युलेनेवी, मौजूद रहेंगे।
Agra: Walls on the route from Kheria airport to the Taj Mahal are being painted with images of US President Donald Trump and slogans welcoming him, ahead of his visit on 24th February. pic.twitter.com/UsDFzgG3iq
— ANI UP (@ANINewsUP) February 21, 2020
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप सबसे पहले अहमदाबाद जाएंगे फिर वहां से साबरमती आश्रम जाएंगे। इसके अलावा वह मोटेरा स्टे़डियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में 1 लाख से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं ट्रंप ने इस कार्यक्रम में एक करोड़ से ज्यादा लोगों के जुटने का दावा किया है। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को एयरपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री लेने जाएंगे।