देवेंद्र फडणवीस दोबारा बने महाराष्ट्र के सीएम, PM मोदी और शाह ने दी बधाई

महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक उलटफेर करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है। शनिवार सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद की शपथ दिलाई, वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ग्रहण की।

0
1338

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक उलटफेर करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है। शनिवार सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद की शपथ दिलाई, वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ग्रहण की।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को दोबारा महाराष्ट्र के सीएम बनने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘देवेंद्र फडणवीस जी और अजित पवार जी को क्रमशः मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई। मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।’

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी फडणवीस और पवार को बधाई देते हुए लिखा, ‘श्री देवेंद्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री अजित पवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here