तीस हजारी कोर्ट विवाद: SIT करेगी मामले की जांच, कई धाराओं में FIR दर्ज

पार्किंग को लेकर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हुई पुलिस और वकीलों के बीच की हिंसक झड़प का मामला स्पेशल इंवेस्टिंगेशन टीम (SIT) को सौंप दिया गया है। दोनों पक्षों की तरफ से कई धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। अब एसआईटी पूरे मामले की तह तक जाकर जांच करेगी।

0
1169

नई दिल्ली: पार्किंग को लेकर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हुई पुलिस और वकीलों के बीच की हिंसक झड़प का मामला स्पेशल इंवेस्टिंगेशन टीम (SIT) को सौंप दिया गया है। दोनों पक्षों की तरफ से कई धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है।

बता दें कि शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच पार्किंग को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में 20 पुलिस वाले घायल हुए, जिसमें एडिशनल डीसीपी, 2 एसएचओ घायल हुए, 8 वकीलों को चोट लगी है। इतना ही नहीं इस हिंसक झड़प में दिल्ली पुलिस की 1 QRT जिप्सी, लॉक अप के बाहर खड़े 8 जेल वैन को आग के हवाले कर नुकसान पहुंचाया गया है।

ये भी पढ़ें- तीस हजारी कोर्ट में हिंसक झड़प, फायरिंग के बाद वकीलों ने पुलिस को पीटा 

वकीलों और पुलिस के बीच हुए इस हिंसक संग्राम के बाद वकीलों ने 4 नवंबर को दिल्ली की सभी जिला अदालतों में कामकाज ठप रखने का फैसला किया गया है। वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने एक वकील को बुरी तरह से पीटा और फायरिंग की, जिसके बाद हालात बहुत ज्यादा बिगड़ गए।

दोनों पक्षों की ओर से मामले की शिकायत दर्ज की गई है। इस हिंसा के मामले में धारा 186, 353, 427, 307 के तहत क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलिस और वकीलों के बीच हुए इस झगड़े की निंदा की। उन्होंने कहा कि ये भी हुआ नहीं होना चाहिए था, ये बहुत निंदनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here