PM मोदी बोले- आतंकवाद श्रीलंका और भारत दोनों के लिए खतरा, मिलकर करेंगे मुकाबला

0
931

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में आतंकवाद के मुद्दे पर जमकर बोला। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद भारत और श्रीलंका दोनों देशों के लिए खतरनाक है, जिससे दोनों देशों को मिलकर लड़ना होगा।

पीएम मोदी ने पिछले साल श्रीलंका ईस्टर डे पर चर्च और होटल पर हुए हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद दोनों देशों के लिए खतरा है। ये हमले न केवल श्रीलंका बल्कि पूरी मानवता पर आघात थे। दोनों देशों को आतंकवाद से मिलकर मुकाबला करना चाहिए।

इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका के पीएम राजपक्षे के सात हुई बातचीत के बारे में बताते हुए कहा कि आज की बातचीत में हमने श्रीलंका में संयुक्त आर्थिक परियोजनाओं पर, व्यापारिक, आपसी आर्थिक और निवेश को बढ़ाने के लिए विचार किया। इसके साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here