नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव के प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी की ओर से 48 सीटें जीतने का दावा किया जा रहा था, लेकिन पार्टी को सिर्फ 8 सीटें ही मिल पाई हैं। ऐसे में दिल्ली इकाई के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस्तीफे की पेशकश की है। हालांकि, पार्टी आलाकमान ने मनोज तिवारी के इस्तीफे की पेशकश को ठुकरा दिया है।
सूत्रों के अनुसार पार्टी आलाकमान ने मनोज तिवारी के इस्तीफे की पेशकश को इसलिए ठुकरा क्योंकि दिल्ली में चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के संगठन के चुनाव को टाल दिया गया था। अब कहा जा रहा है कि चुनाव के नतीजों के सामने आ जाने के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा। फिलहाल मनोज तिवारी को पद पर बने रहने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें- Delhi Election Result: शुरुआती रुझानों के बाद BJP ने मानी हार ! मनोज तिवारी ने दिया बड़ा बयान
जानकारी के लिए बता दें कि नतीजों के सामने आने से पहले ही मनोज तिवारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि नतीजे चाहे जो भी हो, जिम्मेदारी मेरी होगी। अब जबकि बीजेपी को 70 सीटों में से 8 सीटें ही मिली हैं, तो मनोज तिवारी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है।