नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि अब दिल्ली का मौसम साफ है। अब ऑड-ईवन की जरूरत नहीं है।
बता दें कि पिछले हफ्ते सीएम केजरीवाल ने कहा था कि राजधानी में आगे भी ऑड-ईवन जारी रखना है या नहीं, इस पर सोमवार को फैसला लिया जाएगा। अब सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की हवा साफ है और अब राजधानी को ऑड-ईवन की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें– फीस वृद्धि को लेकर JNU छात्रसंघ ने निकाला मार्च, बैरिकेड तोड़कर बढ़े आगे
उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए आगे कहा, ‘कुछ लोग कह रहे थे दिल्ली की हवा में फसलों के जलाने से होने वाला प्रदूषण केवल 5 फीसद ही है तो क्या केवल 5 प्रतिशत प्रदूषण कम होने से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 से ज्यादा से 200 से कम हो गया? उन्होंने यह भी कहा कि प्रदूषण पर राजनीति नहीं, साफ नीयत से सबको मिलकर काम करने की जरूरत है।’
बता दें कि केजरीवाल ने ये बयान केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए हलफनामे पर दिया। दरअसल, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दिए हलफनामा में कहा था कि दिल्ली के प्रदूषण में पराली को जलाने का केवल 5 प्रतिशत का ही योगदान है, जबकि दिल्ली में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे ये पता चल सके कि प्रदूषण में किसका कितना योगदान है।