अगले 7 दिनों तक दिल्ली सरकार ने सील किए बॉर्डर, इन्हें मिलेगी अनुमति

0
895

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच राजधानी दिल्ली में भले ही कुछ शर्तों के साथ सब कुछ खोलने के दिशा-निर्देश दे दिए हो, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभी बॉर्डर को सील करने का फैसला लिया है। इस फैसले के तहत दिल्ली से सटे बॉर्डर को अगले एक हफ्ते तक सील रखा जाएगा।

दिल्ली सरकार ने लिया ये फैसला


दिल्ली में नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे एनसीआर के शहरों से कोई एंट्री नहीं मिल पाएगी। जिन लोगों के पास प्रशासन की ओर से जारी किए गए कार्ड या पास होंगे, केवल उन्हीं लोगों को एंट्री मिल पाएगी। बॉर्डर को सील रखने को लेकर सीएम केजरीवाल ने लोगों से सुझाव भी मांगे हैं। वहीं, डीटीएस बसें केवल दिल्ली में ही चलेंगी।

हरियाणा बॉर्डर
दिल्ली सरकार ने हरियाणा बॉर्डर को भी सील किया है। अब हरियाणा की ओर से आने वाले सार्वजनिक वाहन दिल्ली नहीं आ पाएंगे और निजी वाहन पास होने के बाद ही गुजर सकेंगे।

UP के बॉर्डर
दिल्ली से नोएडा आने-जाने के लिए पास दिखाना जरूरी होगा। लोगों को परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से ई-पास जारी किया जा रहा है। इसके लिए डीएम ऑफिस या आरोग्य सेतु ऐप से अप्लाई किया जा सकता है। गाजियाबाद के लिए भी यही नियम लागू किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here