देशभर में कोरोना 8 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 28,701 नए मामले

पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के (Corona Virus Update) 28,701 नए केस सामने आए हैं। वहीं देशभर में 18,850 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

0
902
Corona Virus Patient
देश में कोरोना के 92,605 नए मामले, कुल आंकड़ा 54 लाख के पार पहुंचा

New Delhi: देश में कोरोना वायरस (Covid 19 Update) के नए मामले रोजाना बढ़ते जा रहे हैं और हर दिन नए मामले आने का नया रिकॉर्ड बन रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के (Covid 19 Update) 28,701 नए केस सामने आए हैं जो एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं। इतने सारे केस एक साथ आने के बाद अब देश नें कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 3 लाख को पार कर दया है।

Corona Update: देश में कोरोना के मामले 8 लाख के करीब पहुंचे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry Of Health) के मुताबिक देशभर में कुल एक्टिव कोरोना (Covid 19 Update) मामले बढ़कर 3 लाख 01 हजार 609 हो गए हैं। कुल मिलाकर देशभर में अबतक 8 लाख 78 हजार 254 कोरोना वायरस मामले आ चुके हैं। यानि देश के कुल कोरोना मामलों में 34 प्रतिशत से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

हालांकि भारत में कोरोना वायरस समक्रमण बढ़ने के साथ कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और अबतक देशभर में कुल 5 लाख 53 हजार 470 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 18,850 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 63 प्रतिशत के पार पहुंच गया है।

हवा से नहीं फैलता कोरोना, यहां पढ़े क्यों?

देश में लगातार कोरोना वायरस टेस्टिंग हो रही है। रविवार को ही देशभर में कुल 2.19 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं। देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर 1.18 करोड़ के पार पहुंच गया है। दुनियाभर में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा टेस्ट भारत में ही हो रहे हैं।

वही पूरी दुनिया की बात करे तो कोरोना वायरस ने संक्रमणो का रिकॉर्ड कायम किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दुनिया भर में 2 लाख 30 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। WHO ने कहा कि कोरोना से प्रभावित देशों में अमेरिका एक बार फिर नंबर वन रहा। यहां पर पिछले 24 घंटे में 66 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस रिकॉर्ड किए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here